विभिन्न हाउसों के कैप्टन व उप-कैप्टन चुने

स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में बुधवार को प्रिसिपल रमा शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन करके विभिन्न हाउसों के कैप्टन व उप-कैप्टन का चुनाव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 May 2019 05:42 PM (IST)
विभिन्न हाउसों के कैप्टन व उप-कैप्टन चुने
विभिन्न हाउसों के कैप्टन व उप-कैप्टन चुने

संवाद सहयोगी, दीनानगर : स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में बुधवार को प्रिसिपल रमा शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन करके विभिन्न हाउसों के कैप्टन व उप-कैप्टन का चुनाव किया गया। इसमें छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों को कैप्टन व उप-कैप्टन चुना गया। विवेकानंद हाउस में कनिका को कैप्टन जबकि बबीता को वाइस कैप्टन चुना गया। इस हाउस के इंचार्ज आशु महाजन को नियुक्त किया गया। टैगोर हाउस में अध्यापिका कमलेश को इंचार्ज बनाया गया। दसवीं कक्षा की छात्रा आकृति महाजन को कैप्टन जबकि बिलाशा को उप-कैप्टन नियुक्त किया गया। लक्ष्मीबाई हाउस में संतोष अध्यापिका को इंचार्ज बनाया गया। दसवीं कक्षा की छात्रा अमीषा को कैप्टन जबकि राघव शर्मा को उप-कैप्टन बनाया गया। इसी प्रकार भगत सिंह ग्रुप में अध्यापिका रेनू शर्मा को इंचार्ज बनाया गया। दसवीं कक्षा की छात्रा एकता को कैप्टन व ईशा को वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया। स्कूल के डायरेक्टर जीआर महाजन ने मुख्य अतिथि की जिम्मेदारी संभाली और बच्चों को उनकी जिम्मेदारी का महत्व बताया। इस मौके पर स्कूल का समूह प्रबंधन स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी