एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रणजीत ¨सह और टेट के बैच कल से

कॉलेज रोड पर स्थित एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रणजीत ¨सह एएफपीआइ और पीटेट के बैच आठ नवंबर से शुरू किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 04:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 04:06 PM (IST)
एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रणजीत ¨सह और टेट के बैच कल से
एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रणजीत ¨सह और टेट के बैच कल से

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कॉलेज रोड पर स्थित एजुकेशन व‌र्ल्ड में महाराजा रणजीत ¨सह एएफपीआइ और पीटेट के बैच आठ नवंबर से शुरू किए जा रहे हैं। मैने¨जग डायरेक्टर सोनिया सच्चर ने बताया कि महाराजा रणजीत ¨सह एकेडमी पंजाब सरकार द्वारा चलाई डा रही है। इसमें 10वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र भाग ले सकते हैं। इसमें लगभग नामात्र फीसों पर एनडीए की तैयारी करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि एजुकेशन व‌र्ल्ड में मैथ्स, रीज¨नग और इंग्लिश के विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा तैयारी करवाई जाती है और विद्यार्थियों के रेगुलर टेस्ट और मॉक टेस्ट भी लिए जाते हैं। गौरतलब है कि संस्था का गत वर्ष का परिणाम भी शानदार रहा था। इसके अतिरिक्त संस्था में पीटेट के बैच 5 नवंबर से शुरू किए जा चुके हैं। संस्था में तीनों प्रकार के टेट, टेट-1 ईटीटी के विषय ईवीएस, मैथ्स, टेट-2 मैथ्स साइंस के विषय फिजिक्स, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र और कॉमन विषय जैसे कि पैडागॉजी, इंग्लिश, पंजाबी आदि विषय विशेषज्ञ अध्यापक हैं। उनके द्वारा तैयार किया गया 1500 प्रश्नों का बैंक भी विद्यार्थियों को दिया जाता है। विद्यार्थियों की सुविधा को मुख्य रखते हुए सुबह और शाम के बैच भी शुरू किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी