हाईवे पर ट्रकों से खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे

पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के तहत जिले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ लगातार चे¨कग व कार्रवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 08:36 PM (IST)
हाईवे पर ट्रकों से खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे
हाईवे पर ट्रकों से खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के तहत जिले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ लगातार चे¨कग व कार्रवाई जा रही है। मंगलवार को सेहत विभाग ने नेशनल हाईवे (गुरदासपुर-बटाला बाईपास पास) पर ट्रकों में लाए जा रहे रिफाइंड तेल व दूध के सैंपल भरे।

जिला स्वस्थ्य अधिाकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि काहन ¨सह पन्नू सीनियर आइएएस अधिकारी के निर्देशानुसार व डीसी विपुल उज्जवल के नेतृत्व में मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत जिले में मुहिम शुरू की गई है। यह मुहिम लगातार चल रही है। उन्होंने बताया कि इसके तहत लोगों को खाद्य पदार्थो की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। डॉ. सुधीर ने बताया कि मंगलवार को नेशनल हाईवे पर मिल्क वैन से सैंपल भरे गए। इसी तरह ट्रकों से सरसों तेल, रिफाइंड सोया तेल के सैंपल भरे गए। ये गुजरात से जम्मू-कश्मीर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि सैंपल भरने के बाद सील करके जांच करने के लिए सरकारी लेबोरेटरी में भेज दिए गए हैं। सैंपलों के परिणाम आने के बाद किसी भी तरह की मिलावटखोरी साबित होने की सूरत में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी