तीन डिग्री में पसीना बहा रहे कैडेट्स के हौसले की तारीफ की

22 पंजाब बटालियन एनसीसी बटाला के कमांडिग अफसर कर्नल रवि शर्मा की देखरेख में चल रहे एनसीसी कैडेट्स के दस दिवसीय कैंप का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आरके मौर्या ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 04:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 04:13 PM (IST)
तीन डिग्री में पसीना बहा रहे कैडेट्स के हौसले की तारीफ की
तीन डिग्री में पसीना बहा रहे कैडेट्स के हौसले की तारीफ की

संवाद सूत्र, बटाला : 22 पंजाब बटालियन एनसीसी बटाला के कमांडिग अफसर कर्नल रवि शर्मा की देखरेख में चल रहे एनसीसी कैडेट्स के दस दिवसीय कैंप का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आरके मौर्या ने निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर मौर्या के कैंप में आने पर क्वार्टर गार्ड ने उनको सलामी दी।

ब्रिगेडियर आरके मौर्या ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा नागरिक ही एक अच्छे भविष्य का निर्माता बन सकता है। आप इस देश का भविष्य है। देश को किस तरफ लेकर जाना है, अब आप पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि अच्छे गुणों को धारण करें और उनका उपयोग अपने समाज में दें। इतनी सर्दी में आप घर की सभी सुख-सुविधाओं को छोड़कर इस कैंप में भाग लेने के लिए आए हैं। इसका प्रयोग इस कैंप में अलग-अलग एक्टिविटीज द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण से अधिक से अधिक ग्रहण करने में करें।

ब्रिगेडियर आरके मौर्या ने कैंडिटो से रूबरू होते हुए उनसे कैंप के बारे में पूछा। कैडेटों को दिए जाने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल शमशेर सिंह, एनसीसी ऑफिसर हितेश कुमार, एनसीसी ऑफिसर मदन गोपाल, एनसीसी ऑफिसर सतीम चंद्र, एनसीसी ऑफिसर हरजिदर सिंह, एनसीसी ऑफिसर मंगाराम, एनसीसी गुरमीत सिंह, सूबेदार मेजर नरेश कुमार, सीएचएम नरेंद्र सिंह, सीएचएम गुर प्यार सिंह, सीएचएम जगजीत सिंह, बीएचएम जसवीर सिंह, हरभजन सिंह, तरलोक सिंह, दर्शन सिंह, जितेंद्र कुमार सुपरिंटेंडेंट हरपाल सिंह टेसिया, जसवंत सिंह जांबा, गगन पराशर, अवतार सिंह, सुखदेव राज, गुरुइंदर सिंह, हरजीत सिंह, बलविदर सिंह, अमरिदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी