दो साल पहले खराब हुई गेहूं की फसल का मुआवजा लेने के लिए घेरा तहसील कार्यालय

सीजन 2018-19 के दौरान खराब हुई गेहूं की फसल का मुआवजा लेने के लिए किसानों ने पंजाब किसान यूनियन की अध्यक्षता में सब तहसील के समक्ष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:44 PM (IST)
दो साल पहले खराब हुई गेहूं की फसल का मुआवजा लेने के लिए घेरा तहसील कार्यालय
दो साल पहले खराब हुई गेहूं की फसल का मुआवजा लेने के लिए घेरा तहसील कार्यालय

संवाद सहयोगी, काहनूवान : सीजन 2018-19 के दौरान खराब हुई गेहूं की फसल का मुआवजा लेने के लिए किसानों ने पंजाब किसान यूनियन की अध्यक्षता में सब तहसील के समक्ष धरना दिया। किसान नेता मलकीत सिंह व सुखवंत सिंह ने बताया कि किसानों के सीजन 2018-19 के दौरान खराब हुई गेहूं का मुआवजा जोकि जिले भर में किसानों को बांटा जा चुका है, लेकिन ब्लाक काहनूवान अधीन पड़ते गांवों में अधिकतर किसानों को नहीं दिया गया। अब नायब तहसीलदार काहनूवान द्वारा आचार संहिता का बहाना लगाकर रोक दिया गया है। इस संबंध में पंजाब किसान यूनियन की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार काहनूवान को मांग पत्र दिया गया। इस दौरान किसानों ने जोरदार विरोध करते हुए नायब तहसीलदार को कहा कि उनका मुआवजा तुरंत खातों में डाला जाए। यदि किसानों को बनता मुआवजा कोई बहाना लगाकर रोका गया तो वे कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे और वह पूरा काम बिल्कुल ठप कर देंगे। इस कारण होने वाली समस्या के लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा।

उधर नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने कहा कि जिला प्रशासन से सलाह करके वह किसानों का मुआवजा जल्द से जल्द किसानों के खातों में डाल देंगे। इस मौके पर जसबीर सिंह, सुरेश कुमार, गुरजीत सिंह बाजवा, गुरनाम सिंह, संदीप सिंह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, लखविदर सिंह, हरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी