कनाडा भेजने के नाम पर 10.62 लाख रुपये ठगे

विदेश भेजने के नाम पर दस लाख 62 हजार रुपये की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाना धारीवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 05:48 PM (IST)
कनाडा भेजने के नाम पर 10.62 लाख रुपये ठगे
कनाडा भेजने के नाम पर 10.62 लाख रुपये ठगे

संवाद सूत्र, धारीवाल : विदेश भेजने के नाम पर दस लाख 62 हजार रुपये की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाना धारीवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव संघर के पलविदर सिंह ने बताया कि आरोपित जसकर्ण सिंह पुत्र चमकौर सिंह निवासी छोटा कीर्तीवाला (थाना पट्टी) ने उनके साथ संपर्क करके कहा कि उसे विदेश भेज सकता है। उसकी बहुत जान पहचान है।

उसने बताया कि कनाडा भेजने के संबंध में आरोपित के साथ दस लाख 62 हजार रुपये में बात तय हो गई। उसे पूरे पैसे दे दिए, लेकिन आरोपित ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उनके पैसे वापस किए। उधर, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि छानबीन करने के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी