मात्र छह घंटे बिजली देने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

बिजली घर में माझा किसान संघर्ष एकता यूनियन के प्रधान बलविदर सिंह राजू की अध्यक्षता में किसानों ने छह घंटे बिजली देने के विरोध में एक्सईएन कादियां के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:47 PM (IST)
मात्र छह घंटे बिजली देने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
मात्र छह घंटे बिजली देने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कादियां : बिजली घर में माझा किसान संघर्ष एकता यूनियन के प्रधान बलविदर सिंह राजू की अध्यक्षता में किसानों ने छह घंटे बिजली देने के विरोध में एक्सईएन कादियां के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्सईएन को मांगपत्र दिया।

बलविदर सिंह राजू ने कहा कि भीषण गर्मी का दौर है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में केवल छह घंटे बिजली दी जा रही है, जिसका कोई समय नहीं है। इससे किसानों की धान की फसल प्रभावित हो रही है। किसानों को बिना कोई कट लगाए 12 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाए ताकि वह अपनी फसल की बिजाई समय पर कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने आठ घंटे बिजली देने के आदेश दिए थे, मगर विभाग के अफसर यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि हमें जो संदेश पटियाला से आता है उसके अनुसार बिजली सप्लाई दी जाती है। यदि पंजाब सरकार दोहरा मापदंड अपनाएगी तो संघर्ष करेंगे और विभाग के अफसरों का घेराव करेंगे।

chat bot
आपका साथी