तंबाकूनोशी के खिलाफ किया जागरूक

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के आदेश पर जिला नोडल आफिसर तंबाकू डॉ. अम¨रदर ¨सह कलेर की ओर से समय-समय पर गुरदासपुर शहर में तंबाकू पदार्थो के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:00 PM (IST)
तंबाकूनोशी के खिलाफ किया जागरूक
तंबाकूनोशी के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी,गुरदासपुर : सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के आदेश पर जिला नोडल आफिसर तंबाकू डॉ. अम¨रदर ¨सह कलेर की ओर से समय-समय पर गुरदासपुर शहर में तंबाकू पदार्थो के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत जिला तंबाकू कंट्रोल सेल की टीम द्वारा तंबाकू पदार्थ बेचने वाली दुकानों की चे¨कग की गई। इस दौरान जो दुकानदार कोटपा एक्ट 2003 की अवहेलना करता पाया गया तो उसका मौके पर ही चलान काटकर जुर्माना वसूल किया गया। डॉ. कलेर ने बताया कि जो दुकानदार तंबाकू पदार्थ बेचना बंद करके पंजाब को तंदरुस्त पंजाब बनाने में मदद करेंगे उनको स मानित किया जाएगा। इस मौके पर प्रबोध चंद्र, रणजीत ¨सह, अरुण यादव, निकुंज मोहन, हरपाल ¨सह, अमरजीत ¨सह दालम आदि टीम सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी