वैज्ञानिक खेती और सहायक धंधे अपनाएं किसान

किसानों को फसलों की काश्त संबंधी सिखलाई देने के लिए सोमवार को खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान सिखलाई मेला लगाया गया। इस मौके पर विधायक ब¨रदरमीत ¨सह पाहड़ा मु यातिथि के रुप में पहुंचे। जबकि खेतीबाड़ी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. पर¨मदर ¨सह ने मेले का नेतृत्व किया। खेतीबाड़ी अफसर डा. इंद्रजीत ¨स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:12 PM (IST)
वैज्ञानिक खेती और सहायक धंधे अपनाएं किसान
वैज्ञानिक खेती और सहायक धंधे अपनाएं किसान

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

किसानों को फसलों की काश्त संबंधी सिखलाई देने के लिए सोमवार को खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा जिला स्तरीय किसान सिखलाई मेला लगाया गया। इस मौके पर विधायक ब¨रदरमीत ¨सह पाहड़ा मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे। जबकि खेतीबाड़ी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. पर¨मदर ¨सह ने मेले का नेतृत्व किया।

खेतीबाड़ी अफसर डॉ. इंद्रजीत ¨सह धंजू के प्रबंधों तले लगाए इस मेले दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुभाष चंद्र व यूथ कांग्रेस गुरदासपुर के प्रधान बलजीत ¨सह पाहड़ा विशेष तौर पर पहुंचे।

विधायक पाहड़ा ने कहा कि नौजवान पीढ़ी हाथों से काम करने से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को यहां परिवारिक खर्चे कम करने की जरूरत है, वहीं, खेतीबाड़ी को भी वैज्ञानिक तरीकों से लगाने की कोशिश करनी चाहिए। सरकार सहकारी शूगर मिल पन्याड़ की क्षमता दुगनी करने जा रही है। एडीसी सुभाष चंद्र ने किसानों को फसली विभिन्नता लाने व सहायक धंधे अपनाने की अपील की। उन्होंने किसानों को अपील की कि केवल जरुरत मुताबिक ही खाद व दवाइयों का इस्तेमाल किया जाए। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर इंद्रजीत ¨सह ने आए हुए मेहमानों व किसानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर लख¨वदर ¨सह हुंदल सेवा मुक्त चीफ , सतवंत ¨सह तुंग, बल¨जदर ¨सह बिल्लू, बल¨वदर ¨सह सिधवां, गोल्डी भुंबली, सोनी बाजवा, एओ रमेश शर्मा, रणधीर ¨सह, कंवलप्रीत ¨सह एओ, मोहन ¨सह वाहला, प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप ¨सह, डीपीडी प्रभजोत ¨सह, मनजीत ¨सह एडीओ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी