अमृतसर से पहली सीधी फ्लाइट हैदराबाद रवाना

अमृतसर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एक नई घरेलू फ्लाइट शुरू हुई है। इंडिगो एयरलाइंस की अमृतसर से हैदराबाद के लिए सीधी पहली फ्लाइट शनिवार को सुबह 9.42 बजे के करीब टेक आफ कर गई। यह फ्लाइट सुबह करीब 8.15 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:50 PM (IST)
अमृतसर से पहली सीधी फ्लाइट हैदराबाद रवाना
अमृतसर से पहली सीधी फ्लाइट हैदराबाद रवाना

र¨वदर शर्मा, अमृतसर

श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को एक नई घरेलू फ्लाइट शुरू हुई है। इंडिगो एयरलाइंस की अमृतसर से हैदराबाद के लिए सीधी पहली फ्लाइट शनिवार को सुबह 9.42 बजे के करीब टेक आफ कर गई। यह फ्लाइट सुबह करीब 8.15 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज चंसोरिया ने कहा कि हैदराबाद के लिए यह फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरेगी। इससे पहले हैदराबाद

जाने वाले पर्यटकों को दिल्ली से क्ने¨क्टग फ्लाइट लेनी पड़ती थी और इस दौरान उन्हें कई बार दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार भी करना पड़ता था। इसके साथ ही अमृतसर इंफरमेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) हब माने जाने वाले हैदराबाद से सीधा जुड़ गया है। इससे पहले पिछले माह आईटी हब बंगलुरु के लिए भी अमृतसर से सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हुई थी।

उन्होंने बताया कि विदेशी सैलानियों के साथ-साथ पंजाब को भी इस फ्लाइट का बहुत फायदा मिलेगा। क्योंकि पंजाब और पड़ोसी राज्यों के आईटी युवा बंगलुरु और हैदराबाद में सैट्लड हैं। उनका पंजाब में आना-जाना लगा रहता है और इसके लिए वे पहले दिल्ली आते हैं और वहां से क्ने¨क्टग फ्लाइट लेकर अमृतसर पहुंचते हैं। बंगलुरु के बाद हैदराबाद की सीधी फ्लाइट शुरु होने से जहां उनका समय बचेगा, वहीं तीन से चार घंटे में अपने गन्तव्य पर पहुंच सकेंगे।

chat bot
आपका साथी