चेरिटेबल सोसायटी ने दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

दीनानगर के अंतर्गत पड़ते गांव शादीपुर के सरकारी स्कूल में स्वच्छता ही सेवा विषय पर आधारित कार्यक्रम करवाया गया, जिसमें विशेष रूप से सोसायटी चेयरमैन रोहित एवं ट्रैफिक प्रभारी देवराज विशेष रूप से मौजूद हुए। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए रोहित ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने आसपास को साफ रखे और लड़कीयों की रक्षा व सम्मान करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 05:22 PM (IST)
चेरिटेबल सोसायटी ने दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश
चेरिटेबल सोसायटी ने दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

संवाद सहयोगी, दीनानगर : गांव शादीपुर के सरकारी स्कूल में स्वच्छता ही सेवा विषय पर आधारित कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें विशेष रूप से सोसायटी चेयरमैन रोहित एवं ट्रैफिक प्रभारी देवराज विशेष रूप से मौजूद हुए। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए रोहित ने कहा कि वह अपने आसपास साफ रखें और लड़कियों की रक्षा व सम्मान करें। उन्होंने कहा कि उनकी सोसाइटी द्वारा शहर एवं गांव में पौधे रोपित करके पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वह अपने इर्दगिर्द कामकाज वाले क्षेत्रों को साफ रखें। सोसायटी प्रधान डॉ. साहिल ने कहा कि सोसायटी द्वारा अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से बच्चों को सहायता प्रदान कर रही है, इनके बाद ट्रैफिक प्रभारी देवराज ने बच्चों को यातायात के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा वाहनों को चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें।

इस अवसर पर अनिल कुमार, अश्वनी (आशु), बल¨वदर ¨सह, विकी, सन्नी, राजीव, गुरनाल सिह, सीएफ गुरप्रीत ¨सह, मनवीर ¨सह, सरपंच समीर ¨सह, न¨रदर ¨सह व गांव के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी