पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करने पर प्रदर्शन

पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करने के रोष स्वरूप एनपीएस इंप्लाइज यूनियन ने जेल रोड स्थित गुरु नानक पार्क के बाहर पंजाब सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 04:42 PM (IST)
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करने पर प्रदर्शन
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करने पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करने के रोष स्वरूप एनपीएस इंप्लाइज यूनियन ने जेल रोड स्थित गुरु नानक पार्क के बाहर पंजाब सरकार की अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी गई।

संगठन के नेता पुनीत सागर व लवप्रीत सिंह रोड़ावाली ने बताया कि सरकारें हमेशा ही दोहरे मापदंड अपनाती हैं। पंजाब सरकार ने भी 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर शेयर मार्केट आधारित नई पेंशन स्कीम लागू कर दी है, मगर विधायकों के लिए पुरानी व्यवस्था ही बनाई रखी है। इस भेदभाव को खत्म करने और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिम पुरानी पेंशन व्यवस्था की फिर से बहाली के लिए राज्य में अलग-अलग प्लेटफार्म पर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर पंजाब सरकार द्वारा गठित की गई रिव्यू कमेटी के गठन के बाद यह कमेटी सिर्फ कागजों में ही रह गई है। यह कमेटी पेंशन बहाली के नाम पर सिर्फ टाइम पास कर रही है। इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी कमेटी द्वारा अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार मुलाजिम वर्ग की मांगों को लेकर टालमटोल वाली नीति अपना रही है। केंद्र सरकार ने 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को नौकरी के दौरान मौत हो जाने के बाद फैमिली पेंशन देने का आदेश दिया है। केंद्र सरकार के मुलाजिमों को इन आदेशों के मद्देनजर बनता लाभ मिलना भी शुरू हो चुका है। इसके विपरीत पंजाब सरकार अपने मुलाजिमों की मुख्य मांगें पूरी करने में अनावश्यक देरी कर रही है।

इसके साथ ही पावरकाम विभाग में भी सरकार ने अपना शेयर 14 फीसद से घटाकर 10 फीसद कर दिया है, जोकि सरेआम धक्का है। इस मौके पर नवनीत कुमार, ओम प्रकाश, लखविदर सिंह, कुलवंत सिंह, रजनीश कुमार, अनिल कुमार, गुरप्रीत बब्बर, अजय कुमार, सतीश कुमार, परमजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, नवजोत, राजवीर, मनदीप, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह, राज कुमार, बलवीर राए और कमलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी