डेमोक्रेटिक जंगलात यूनियन के सदस्यों का प्रदर्शन

शनिवार को डेमोक्रेटिक जंगलात यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों के लिए रोष प्रदर्शन किया। रोष धरने में अश्वनी कुमार ने साथियों समेत बताया कि पिछले चार माह से जंगलात कर्मियों को वेतन नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 09:58 PM (IST)
डेमोक्रेटिक जंगलात यूनियन के सदस्यों का प्रदर्शन
डेमोक्रेटिक जंगलात यूनियन के सदस्यों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कलानौर : शनिवार को डेमोक्रेटिक जंगलात यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों के लिए रोष प्रदर्शन किया। रोष धरने में अश्वनी कुमार ने साथियों समेत बताया कि पिछले चार माह से जंगलात कर्मियों को वेतन नहीं मिला। जिससे घरों में गुजारा करना कठिन हो चुका है। इसके अलावा दस साल से भी अधिक समय से काम करते कर्मियों को अभी तक पक्का नहीं किया जा रहा है।

वरिष्ठता सूची जारी नहीं की गई। संगठन मांग करती है कि वेतन जल्द से जल्द जारी किए जाए। अस्थायी कर्मी स्थायी किए जाए। इस मौके पर कश्मीर सिहं, जसबीर सिंह, रवेल सिंह, हरपाल सिंह, बलकार सिंह, दलबीर सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी