कलानौर को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग

ऐतिहासिक कस्बा कलानौर यहां प्राचीन शिव मंदिर, बाबा बंदा ¨सह बहादुर गुरुद्वारा व मुगल स्मार्ट जलालुदीन मोहम्मद अकहक की ताजपोशी स्थल है, को भी मोदी सरकार ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाए। उक्त मांग भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला प्रभारी न¨रदर विज ने केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य पूर्व प्रधान कमल शर्मा जो लोकसभा हलका गुरदासपुर के प्रभारी हैं, को एक शिष्टमंडल के रुप में मिलकर की। कमल शर्मा ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह कस्बा कलानौर को स्मार्ट सिटी बनाने संबंधी पार्टी की केंद्रीय टीम से बातचीत करके प्रधानमंत्री से मांग करेंगे। मौके पर उनके साथ जिला प्रधान बालकृष्ण मित्तल, अशोक कोहली, जनक राज, विकास सैनी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 04:50 PM (IST)
कलानौर को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग
कलानौर को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग

संवाद सहयोगी, कलानौर : ऐतिहासिक कस्बा कलानौर यहां प्राचीन शिव मंदिर, बाबा बंदा ¨सह बहादुर गुरुद्वारा व मुगल स्मार्ट जलालुदीन मोहम्मद अकहक की ताजपोशी स्थल है, को भी मोदी सरकार ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाए। उक्त मांग भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला प्रभारी न¨रदर विज ने केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य पूर्व प्रधान कमल शर्मा जो लोकसभा हलका गुरदासपुर के प्रभारी हैं, को एक शिष्टमंडल के रुप में मिलकर की। कमल शर्मा ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह कस्बा कलानौर को स्मार्ट सिटी बनाने संबंधी पार्टी की केंद्रीय टीम से बातचीत करके प्रधानमंत्री से मांग करेंगे। मौके पर उनके साथ जिला प्रधान बालकृष्ण मित्तल, अशोक कोहली, जनक राज, विकास सैनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी