गहरी धुंध ने लगाई वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

मंगलवार सुबह से शाम तक आसमान में सूर्य चमकने के कारण अधिकतर लोग धूप में बैठकर मौसम का आनंद लेते हुए देखे गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 02:55 PM (IST)
गहरी धुंध ने लगाई वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक
गहरी धुंध ने लगाई वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

संवाद सूत्र, बटाला : मंगलवार सुबह से शाम तक आसमान में सूर्य चमकने के कारण अधिकतर लोग धूप में बैठकर मौसम का आनंद लेते हुए देखे गए। अधिकतर स्थानों पर वातावरण को लेकर यही चर्चा होती रही कि अगर ऐसी ही धूप रोजाना निकल आए तो बहुत जल्द जानलेवा सर्दी से छुटकारा मिल जाएगा।

बुधवार सुबह पड़ी गहरी धुंध ने एक बार फिर मौसम में बदलाव ला दिया। कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर शरीर को गर्म रखने का प्रयास करते देखे गए। गहरी धुंध के कारण सुबह नौ बजे तक विजिबिलिटी बाहरी स्थानों पर 5 मीटर से भी कम आंकी गई। इस कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर वाहन रेंगते देखें गए। गहरी धुंध के कारण रोजाना बाहर भ्रमण पर निकलने वाले व्यक्तियों की संख्या भी काफी कम रही और लोग घरों में ही दुबके रहे। दोपहर बाद तक आसमान में सूर्य की लुकाछिपी जारी रही। इसी बीच हिमाचल और पास लगती जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर ताजी बर्फबारी होने से शीत लहर का प्रकोप भी जारी रहा।

chat bot
आपका साथी