डेंगू का लारवा मिलने पर 500 रुपये लगेगा जुर्माना

एडीसी (ज) तेजिदरपाल सिंह संधू के नेतृत्व में डेंगू के चल रहे ट्रांसमिशन सीजन को मुख्य रखते हुए संबंधित विभागों के साथ जूम एप के जरिए बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:46 PM (IST)
डेंगू का लारवा मिलने पर 500 रुपये लगेगा जुर्माना
डेंगू का लारवा मिलने पर 500 रुपये लगेगा जुर्माना

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : एडीसी (ज) तेजिदरपाल सिंह संधू के नेतृत्व में डेंगू के चल रहे ट्रांसमिशन सीजन को मुख्य रखते हुए संबंधित विभागों के साथ जूम एप के जरिए बैठक की गई। इस दौरान संधू ने कहा कि अपने अधिकार क्षेत्र में गलियों-नालियों की सफाई की ओर विशेष ध्यान दें और गलियों व नालियों में पानी एकत्र न होने दिया जाए। यदि कहीं पानी की पाइप लीकेज हो रही है या पाइपें नालियों में गुजर रही है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं। जिन घरों, दुकानों या विभागों में डेंगू मच्छर का लारवा मिलता है तो उसे 500 रुपये जुर्माना किया जाए।

इस दौरान जिला एपीडिमालोजिस्ट डा. प्रभजोत कलसी ने बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है, जो कि एडिज एजिपटी नाम के मच्छर के काटने से पैदा होता है। डेंगू बीमारी के आम लक्षण तेज सिर दर्द, तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, मन कच्चा होना, हालात खराब होने पर नाक, मुंह व मसूड़ों में खून बहना आदि हैं।

chat bot
आपका साथी