वकील के कंप्यूटर ऑपरेटर ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला

एक विवाहिता ने दहेज की खातिर पति द्वारा उसकी मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिए जाने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:07 AM (IST)
वकील के कंप्यूटर ऑपरेटर ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला
वकील के कंप्यूटर ऑपरेटर ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला

संवाद सहयोगी, बटाला : एक विवाहिता ने पति पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं। थाना सिविल की पुलिस ने महिला ने बयान दर्ज कर लिए हैं। गांधी कैंप की रहने वाली चंचल ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी बटाला के अमनदीप सिंह के साथ शादी हुई थी । उसका पति अमृतसर में एक वकील का कंप्यूटर ऑपरेटर है। शादी के उसके परिवार वालों ने दहेज दिया था फिर भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। महिला ने बताया कि उसका एक ढाई साल का बच्चा भी है। सोमवार रात पति शराब पीकर घर आया। उसे मायके से दहेज लाने के लिए बुरा भला कहने लगा और उसे पीटा। विरोध करने पर पति ने घर से बाहर निकाल दिया। घायल हालत में मायके पहुंची। परिजनों ने सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल कराया। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उसके खिलाफ मारपीट करने वाले ससुरालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सास बोली-बेटा-बहू दोनों का कसूर

पीड़िता की सास ने कहा कि बेटा-बहू दोनों कसूरवार है। कई बार दोनों को एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने के लिए समझाया। बेटे ने उस दिन शराब पीकर विवाद खड़ा किया लेकिन पुलिस में जाने की बजाय बैठकर मामले को सुलझाया जा सकता था। अगर बहू को उनसे कोई नाराजगी है तो वे उनसे माफी मांगने के लिए तैयार है। तीन बार वूमेन सेल में गया मामला--

ससुरालियों के खिलाफ पहले भी तीन बार शिकायत वूमेन सेल में जा चुकी है। तीनों बार दोनों पक्षों का आपस में समझौता हुआ। ससुरालियों ने उसमें माफीनामा दिया कि भविष्य में फिर किसी प्रकार की कोई शिकायत उनके पास नहीं आएगी।

दोनों पक्षों को बुलाया

थाना सिविल लाइन के एसएचओ मुख्तियार सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। लड़की के परिवार ने चौकी सिबल में पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करके घर से बाहर निकालने की शिकायत दर्ज कराइ। दोनों पक्षों को उन्होंने थाना में पेश होने के लिए आज बुलाया है। जांच के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी