यूथ सप्ताह के पहले दिन चलाया सफाई अभियान

नेहरू युवा केन्द्र गुरदासपुर के जिला कोऑर्डिनेटर के दिशा निर्देशानुसार चल रहे झांसी की रानी लेडीज वेलफेयर सोसायटी (बटाला) की तरफ से मंगलवार को यूथ सप्ताह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 04:37 PM (IST)
यूथ सप्ताह के पहले दिन चलाया सफाई अभियान
यूथ सप्ताह के पहले दिन चलाया सफाई अभियान

संवाद सूत्र, बटाला : नेहरू युवा केन्द्र गुरदासपुर के जिला कोऑर्डिनेटर के दिशा निर्देशानुसार चल रहे झांसी की रानी लेडीज वेलफेयर सोसायटी (बटाला) की तरफ से मंगलवार को यूथ सप्ताह मनाया गया। पहले दिन सोसायटी की लड़कियों की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया। झांसी की रानी वेलफेयर सोसायटी की चेयरमैन संतोष कुमारी ने बताया कि यह यूथ सप्ताह सात दिन तक चलेगा। इसमें सोसायटी की लड़कियों के बीच स्वच्छ अभियान, लिखिक प्रतियोगिता, पेंटिग मुकाबले, सिलाई कढ़ाई, मेहंदी प्रतियोगिता, कल्चरल प्रोग्राम व जागरूकता सेमिनार करवाया जाएगा। इस साप्ताहिक यूथ वीक का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को अपने क‌र्त्तव्यों और उनके हुनर के प्रति जागरूक कराना है ताकि वे अपने आने वाले समय मे अपनी हाथ की कला जैसे पेंटिग, मेहंदी, लिखाई जैसी कला को जनता के आगे पेश कर सकें। उनका यह हुनर लड़कियों को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है। इस मौके पर हरजीत कौर सिलाई टीचर, परमप्रीत कौर ब्यूटी पार्लर टीचर, कश्मीर कौर, सुमन बाला व सोसायटी की लड़कियां उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी