स्किट में आदर्श स्कूल कोट धंधल पहले और धन देवी दूसरे स्थान पर

जिला बाल भलाई कौंसिल गुरदासपुर ने बाल दिवस को समर्पित कार्यक्रम एसएसएम कॉलेज में प्रिसिपल डॉ .आर के तुल्ली की अध्यक्षता में करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:03 PM (IST)
स्किट में आदर्श स्कूल कोट धंधल पहले और धन देवी दूसरे स्थान पर
स्किट में आदर्श स्कूल कोट धंधल पहले और धन देवी दूसरे स्थान पर

संवाद सहयोगी, दीनानगर : जिला बाल भलाई कौंसिल गुरदासपुर ने बाल दिवस को समर्पित कार्यक्रम एसएसएम कॉलेज में प्रिसिपल डॉ .आर के तुल्ली की अध्यक्षता में करवाया। इस दौरान बच्चों में पेपर रीडिंग और स्किट के मुकाबले करवाए गए।

जिला स्तरीय प्रोग्राम बाल भलाई कौंसिल के सचिव रोमेश महाजन और नोडल अधिकारी परमिंदर सिह सैनी जिला गाइडेंस काउंसलर के प्रबंधों में हुए कार्यक्रम में डीसी विपुल उज्जवल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजयी और भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कॉलेज प्रिसिपल डॉ. आरके तुल्ली ने मुख्य अतिथि डीसी विपुल उज्जव और मेहमानों का स्वागत किया। पेपर रीडिग मुकाबलों में पहले स्थान पर लिटल फ्लावर स्कूल की प्रविद्धि भाटिया, दूसरे स्थान पर मनजोत कौर सुमित्रा देवी दीनानगर और तीसरे स्थान पर कायरा गिरी लिटल फ्लावर स्कूल तथा मन्नतदीप कौर रही। स्किट के मुकाबलों में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट धंधल पहले, धन देवी दूसरे और एसल व‌र्ल्ड स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। डीसी ने पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. रोमेश महाजन और जिला गाइडेंस काउंसलर परमिंदर सिंह सैणी ने प्रिसिपल और समूह स्टाफ का धन्यवाद किया। जज की भूमिका मुकेश कुमार नत्त मोकल, सरबजीत सिंह चटठा, करमजीत कौर, जसबीर सिंह समरा और सुखबीर कौर प्रसिद्ध एंकर ने निभाई। मंच संचालन प्रबोध ग्रोवर डी यूथ वेलफेयर ने निभाई। इस अवसर पर हरमनप्रीत सिंह कृषि अधिकारी, दमनप्रीत सिंह इंचार्ज छोटा घल्लुघारा, डॉ. वरिन्द्र मोहन, डॉ. अजेशवर महन्त, डॉ. पूजा खोसला, डॉ. कमलजीत कौर, डॉ. भूपिंदर, डॉ. गौतम, डॉ. लवप्रीत, ज्योति रंधावा, परमजीत कौर, अनिल कुमार सहित बारहवीं कक्षा तथा यूनिवर्सिटी में पहले स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी