सीमा पर पकड़े गए युवक को बीएसएफ ने पाक रेंजरों को सौंपा

बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक सीमा से पकड़े एक पाकिस्तानी युवक को रविवार देर शाम को पाकिस्तानी रेंजरों को सौंपा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 05:45 PM (IST)
सीमा पर पकड़े गए युवक को बीएसएफ ने पाक रेंजरों को सौंपा
सीमा पर पकड़े गए युवक को बीएसएफ ने पाक रेंजरों को सौंपा

संवाद सहयोगी, कलानौर : बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक सीमा से पकड़े एक पाकिस्तानी युवक को रविवार देर शाम को पाकिस्तानी रेंजरों को सौंपा दिया। बीएसएफ की दस बटालियन हेडक्वार्टर शिकार माछिया की बीओपी बसंतर के तैनात जवानों ने भारत पाक आइबी लाइन को पार करके भारत की सीमा पर आइबी बुर्जी नंबर 47/04 के माध्यम से प्रवेश करके भारत की ओर 150 मीटर अंदर आए एक पाकिस्तानी युवक को रविवार सुबह काबू किया था। बीएसएफ जवानों द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने अपनी पहचान मुरताज अली (16) पुत्र इशतफाक अली गांव मुस्लमानियां नजदीक जस्सर के रूप में बताई। उसने बीएसएफ व खुफिया एजेंसियों को पूछताछ के दौरान बताया कि वह गलती से सीमा पार करके भारत की तरफ आ गया है। इसके बाद उसका मेडिकल करवाने के बाद पाकिस्तान की पोस्ट नंगलीदोबा के पाकिस्तानी रेंजर डीएसआर जहीर सहित पाकिस्तानी रेंजरों को उसे सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी