राशन की सप्लाई के लिए बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त

गरीब परिवारों को दवाईयां व खाद्य पदार्थ का सामान मुहैया करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 04:27 PM (IST)
राशन की सप्लाई के लिए बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त
राशन की सप्लाई के लिए बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गरीब परिवारों को दवाईयां व खाद्य पदार्थ का सामान मुहैया करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए स्पेशल कार्यकारी मजिस्ट्रेट व बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसे राशन की आवश्यकता है। वह जरूरत अनुसार अपनी लिस्ट बूथ लेवल अधिकारी व स्पेशल कार्यकारी मजिस्ट्रेट को दे सकता है।

इसके अलावा विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं ऐसी लिस्टें अधिकारियों को दे सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से मिशन सहयोग के व्हाट्सअप नंबर 70099-89791 जारी किया गया है। जिस पर लोग जरूरत पड़ने पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि हाल की घड़ी एक पांच व्यक्तियों तक के परिवार को पांच किलो अटा, आधा-आधा किलो दो प्रकार की दालें, आधा किलो घी, एक किलो चीनी, 100 ग्राम चायपत्ती, 100 ग्राम नमक, मिर्च व मसाले दिए जाएं। यदि किसी परिवार को दवा चाहिए तो वह सचिव जिला रेडक्रॉस से जरूरत अनुसार जनरिक मेडिसन लेकर दी जाए।

chat bot
आपका साथी