पशुओं को वैक्सीन व टैग लगाने का काम शुरू

डीसी मोहम्मद इशफाक के दिशा-निर्देशों पर पशुपालन विभाग की ओर से मुंह खुर की वैक्सीन 25वें चरण में चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:09 PM (IST)
पशुओं को वैक्सीन व टैग लगाने का काम शुरू
पशुओं को वैक्सीन व टैग लगाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, कलानौर : डीसी मोहम्मद इशफाक के दिशा-निर्देशों पर पशुपालन विभाग की ओर से मुंह खुर की वैक्सीन 25वें चरण में चल रही है। इसमें एनएडीसीपी स्कीम के तहत पशुओं को पहले चरण में मुंहखुर की वैक्सीन व पशुओं को 12 नंबर का टैग भी लगाया जा रहा है। यह जानकारी पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शाम सिंह ने दी। उनके साथ गोशाला कलानौर के वेटरनरी डा. मंजेश शर्मा भी मौजूद थे।

उन्होंने गोशाला में गायों को मुंहखुर की वैक्सीन व उनकी पहचान के लिए टैग लगाने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पशुओ को टैग लगाने से पशुओं की नस्ल संबंधी जानकारी मिलेगी। वहीं पशुओं को लगाया गया टैग पशुओं के लिए आधार कार्ड की तरह काम करेगा। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से अक्टूबर के दूसरे माह से मुंहखुर की वैक्सीन बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वैक्सीन लगाने से ही पशुओं को इस नामुराद बीमारी से बचाया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी