आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन ने पंजाब सरकार को जगाने के लिए निकाली जागो

मांगों को लेकर 23 दिनों से धरने पर डटे हुए आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने वीरवार को कांग्रेस मंत्री को जगाने के लिए जागो निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:39 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन ने पंजाब सरकार को जगाने के लिए निकाली जागो
आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन ने पंजाब सरकार को जगाने के लिए निकाली जागो

संवाद सूत्र, दीनानगर : मांगों को लेकर 23 दिनों से धरने पर डटे हुए आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने वीरवार को कांग्रेस मंत्री को जगाने के लिए जागो निकाली। इसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष हरजीत कौर पंजौला ने की।

पंजौला ने कहा कि पंजाब की पहले की सरकार अकाली दल-भाजपा और अब कांग्रेस सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को तबाह करने में लगे हुई है। पहले तीन से छह साल के बच्चे स्कूलों में भेजने का 20 सितंबर 2017 को फैसला लिया गया। आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब के संघर्ष के चलते 26 नवंबर 2017 को फिर से फैसला लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चे वापस करने का फैसला हुआ था, मगर अभी भी शिक्षा विभाग की निगाहें आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही लगी हुई हैं और प्राइवेट को लेकर फैसला सुना दिया गया। इसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व शिक्षा मंत्र विजय इंदर सिगला को मनाते हैं, जिन्होंने एक तरफ फैसला लिया है। विभागीय मंत्री इस समय हमारे वकील बनकर लड़ने की बजाए चुप्पी साधकर फैसला को समर्थन दिया है। इससे पंजाब की 54 हजार आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों में रोष पैदा हो गया है। दो अक्टूबर 1975 को आइसीडीएस स्कीम का गठन हुआ था। इस समय पूरे भारत में 14 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा आठ करोड़ से अधिक जीरो से छह साल के बच्चों, दो करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाएं सेवाएं प्रदान कर रही हैं। पंजाब में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 26656 है। इनके द्वारा 1284314 लाभार्थी लाभ ले रहे हैं। नेताओं ने कहा कि दो अक्टूबर 2020 को शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के अनुसार 15 अक्टूबर तक आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर की समस्याओं का समाधान किया जाएगा,। इसे लेकर मंत्री को जगाने के लिए संगठन की ओर से शहर के अलग अलग हिस्सो में जागो निकाली गई। उन्होंने कहा कि जल्द समस्या का समाधान न किया तो संघर्ष को तेज करने के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर गुरदीप कौर, जिला प्रधान वरिदर कौर बाजवा, जिला प्रधान तरनतारन अनूप कौर, हरप्रीत कौर, पलविदर कौर, गुरमीत कौर, कांता, रजनी, बलविदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी