सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम को किया प्रेरित

सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम को उत्साहित करने के लिए ब्लाक नोडल अधिकारी दीनानगर-1 प्रिसिपल अनिल भल्ला की अध्यक्षता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) दीनानगर में दाखिला मुहिम मेला लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:35 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम को किया प्रेरित
सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम को किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, दीनानगर : सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम को उत्साहित करने के लिए ब्लाक नोडल अधिकारी दीनानगर-1 प्रिसिपल अनिल भल्ला की अध्यक्षता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) दीनानगर में दाखिला मुहिम मेला लगाया गया। इसमें डीईओ (स) सुरजीतपाल विशेष रूप से शामिल हुए। उनके द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में सामाजिक भाईचारे व बच्चों के माता-पिता को जागरूक करवाया गया।

ब्लाक नोडल अधिकारी अनिल भल्ला, प्रिसिपल राजविदर कौर व प्रिसिपल जसकरणजीत सिंह ने सरकारी स्मार्ट स्कूलों में दी जा रही विशेष सुविधाओं और प्राप्तियों संबंधी सामाजिक भाईचारे व बच्चों के माता पिता को जागरुक करवाया गया। इसके चलते ब्लाक मीडिया कोआर्डिनेटर व उनकी पूरी टीम द्वारा सरकारी अस्पताल, पोस्ट आफिस, गुरुद्वारा शेरे पंजाब दीनानगर, बस स्टैंड में जाकर लोगों को सरकारी स्मार्ट स्कूलों की विशेष सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनको अपने बच्चों को अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया गया और पंफ्लेट भी बांटे गए। इस दाखिला मेला मुहिम की लोगों द्वारा सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग किया गया और विश्वास दिलाया गया कि वह अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाएंगे। नगर कौंसिल के प्रधान दीनानगर नीटू चौहान ने भी दाखिला मुहिम संबंधी अपने विचार पेश किए। इस मौके पर प्रिसिपल राजविदर कौर, अनिल भल्ला, जसकर्णजीत सिंह, शशी भूषण, बलजीत सिंह, अजय कुमार, संदीप काटल, प्रवीन कुमार, अमन कुमार, राजेश महाजन, वरिदर कुमार, सुमित महाजन, हरपाल सिंह, नरिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी