मिलेनियम स्कूल में करवाई री¨डग प्रतियोगिता

दीनानगर : दीनानगर के मिलेनियम पब्लिक हाई स्कूल अवांखा में ¨प्रसिपल गुरजीत कौर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 03:01 AM (IST)
मिलेनियम स्कूल में करवाई री¨डग प्रतियोगिता
मिलेनियम स्कूल में करवाई री¨डग प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, दीनानगर :

दीनानगर के मिलेनियम पब्लिक हाई स्कूल अवांखा में ¨प्रसिपल गुरजीत कौर की अध्यक्षता में री¨डग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमे स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन ठाकुर जगदीश ¨सह व सचिव सीमा सलारिया मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुई। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिसमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों में कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के बीच पेपर री¨डग प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चो के बीच डेक्लामेशन प्रतियोगिता करवाई गई और कक्षा नौवीं से लेकर दसवीं तक के बच्चो के बीच डिबेट प्रतियोगिता करवाई गई।

¨प्रसिपल गुरजीत कौर ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चो का मनोबल बढ़ता है और वो आत्मनिर्भर होते हैं। चेयरमैन ठाकुर जगदीश ¨सह ने कहा कि स्कूल समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं करवाती रहती है जिससे बच्चो का मनोबल बढ़ता है। स्कूल मैनेजमेंट का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर करना है। इस मोके पर अध्यापिका विक्रमजीत, नैंसी, परवीन, वीणा, निर्मल, रितु, बिमला, नरेश, नाधिनी ठाकुर, गुरजीत कौर, अमन, सर्बजोत कौर, योग राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी