गुरुद्वारे में चोरी के शक में सैनिक की पीट-पीटकर हत्या

अरुणाचल प्रदेश में नौकरी करने वाले ग्रिफ विभाग के कर्मचारी की यहां लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 07:12 PM (IST)
गुरुद्वारे में चोरी के शक में सैनिक की पीट-पीटकर हत्या
गुरुद्वारे में चोरी के शक में सैनिक की पीट-पीटकर हत्या

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : अरुणाचल प्रदेश में नौकरी करने वाले ग्रिफ विभाग के कर्मचारी की यहां लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुधवार रात साढ़े 12 बजे सैनिक दीपक ने अपने परिजनों को फोन करके यह बताया था कि गुरुद्वारे के पास उसे कुछ लोगों ने घेर लिया है और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद उसका अपने परिवार के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ। रात को उसका शव सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में पाया गया। पुलिस ने इस मामले को लेकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वीरवार को पत्रकार सम्मेलन के दौरान एसएसपी डाक्टर नानक सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि साढ़े 12 बजे दीपक सिंह नामक एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली। इसके बाद उसके शव को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने व्यक्ति के पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान करने के बाद परिजनों को इस बात की सूचना दी। इसके बाद मृतक के पिता ओंकार सिंह पुत्र नरिजन सिंह निवासी लाड़ी (पठानकोट) ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। उसका बड़ा बेटा दीपक सिंह ग्रिफ में अरुणाचल प्रदेश में नौकरी करता है और शादीशुदा है। उसकी दो बेटियां हैं। बुधवार को उसके बेटे ने कहा कि वह छुट्टी पर आ रहा है। रात पौने एक बजे जब उसने अपने बेटे के फोन पर बात की तो उसके बेटे ने बताया कि वह गुरदासपुर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर मुकेरियां चौक में स्थित गुरुद्वारा लाल सिंह कुल्ली वाले के पास है। कुछ लोगों ने उसे घेरा हुआ है, जो उसे बोल रहे हैं कि वह रात के समय गुरुद्वारा साहिब में चोरी करने आया है। उसे उस जगह का पता नहीं चल रहा है। इसके बाद उसके साथ संपर्क टूट गया। उसकी तलाश करते हुए गुरदासपुर आए और शवगृह में उसने अपने बेटे का शव देखा। सिविल अस्पताल के डेथ हाउस से फोन आने के बाद उसके बेटे की पहचान हुई। उसे पता चला कि उसके बेटे दीपक सिंह को गुरजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी तिब्बड़ी रोड गुरदासपुर, दलबीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी पाहड़ा व दो अज्ञात व्यक्तियों ने हमला करके उसे मार दिया है। एसएसपी के मुताबिक पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से पड़ताल कर रही है। इसके चलते पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर आरोपियों ने दीपक सिंह की हत्या क्यों की। मामले को लेकर कई पहलुओं पर भी जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी