अकाली दल के जिला प्रधान के बेटे सहित 14 पर केस

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : सोमवार को जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के नामांकन पत्र वापसी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:46 PM (IST)
अकाली दल के जिला प्रधान के बेटे सहित 14 पर केस
अकाली दल के जिला प्रधान के बेटे सहित 14 पर केस

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : सोमवार को जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया के दौरान अकाली व कांग्रेसी नेताओं में हुए टकराव के बाद पुलिस ने एक एएसआइ के बयानों का आधार पर अकाली दल बादल के जिला प्रधान व पूर्व विधायक गुरबचन ¨सह बब्बेहाली के बेटे सहित 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसके विरोध में अकाली लीडरशिप की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस की गई व एसएसपी गुरदासपुर को उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा।

बब्बेहाली ने बताया कि सोमवार को एसडीएम कार्यालय में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान कांग्रेसियों द्वारा आकर उन पर हमला कर दिया गया, ताकि बड़ी संख्या में बिना कारण अकाली उम्मीदवारों के रद किए गए नामांकन पत्रों का कोई विरोध न कर सके। राजनीतिक दबाव के चलते परिसर से बाहर निकाल दिया

पुलिस प्रशासन द्वारा राजनीतिक दबाव के तहत अकालियों को लाठीचार्ज के माध्यम से खदेड़ कर परिसर से बाहर निकाल दिया और बाद में राजनीतिक दबाव के तहत उलटा एएसआइ धर्मजीत के ब्यानों के आधार पर उनके बेटे अमरजोत ¨सह सहित 14 लोगों के खिलाफ धारा 353,186,148,149 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। कुल¨जदर व कर्मजीत की उतर गई थी पगड़ी

उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के हमले के दौरान अकाली वर्कर कुल¨जदर ¨सह बब्बेहाली व कर्मजीत ¨सह गुंजियां की पगड़ी भी उतर गई। इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा अकालियों के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर वह एसएसपी गुरदासपुर को एक मांग पत्र सौंप कर इंसाफ दिलाने की मांग करेंगे। इन लोगों पर दर्ज हुआ केस

मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन व जिला प्रधान गुरबचन ¨सह बब्बेहाली के बेटे एडवोकेट अमरजोत ¨सह बब्बेहाली, दिलप्रीत ¨सह दाखला, कुल¨जदर ¨सह बब्बेहाली,कश्मीर ¨सह, कृपाल ¨सह,अवतार ¨सह सरपंच काला नंगल,जागीर ¨सह भुंबली,हरबरिन्द्र ¨सह हैप्पी पाहड़ा, बब्बू जीवनवाल,सतीश कुमार पूर्व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट गुरदासपुर, हरप्रीत ¨सह बब्बरी,सुच्चा ¨सह हेमराजपुर, म¨हद्र ¨सह सिधवां तथा लाली मुस्तफापुर आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी