60 परिवार शिरोमणि अकाली दल में शामिल

कांग्रेस को उस समय करारा झटका लगा जब गांव बरियार से 60 परिवार कांग्रेस छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 04:32 PM (IST)
60 परिवार शिरोमणि अकाली दल में शामिल
60 परिवार शिरोमणि अकाली दल में शामिल

संवाद सहयोगी, दीनानगर : कांग्रेस को उस समय करारा झटका लगा जब गांव बरियार से 60 परिवार कांग्रेस छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। शिअद में शामिल होने वालों में प्रभप्रीत सिंह बाजवा, दीपक कुमार गोल्डी, रूपलाल, पवन कुमार, कालू, डिपल, कर्म, अजय, हीरालाल, गुरजीत सिंह, हैप्पी, कश्मीर सिंह, कश्मीरो आदि का दीनानगर से संबंधित अकाली नेता रवि मोहन ने स्वागत किया।

रवि मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों से आम वर्ग के साथ-साथ उनकी ही पार्टी के वर्कर भी दुखी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान पंजाब का विकास करने की बजाय विनाश करके रख दिया है। यदि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह चाहे तो केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों को रद करवा सकते हैं, लेकिन वे किसानों की समस्याओं को दूर करने के बजाय राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ही एक ऐसी पार्टी है जो किसानों के साथ-साथ हर वर्ग की मुश्किल को भलीभांति जानती है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में शिरोमणि अकाली दल की जीत के बाद हर वर्ग की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी