ग्राम पंचायत विर्क के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 34 लाख

विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने गांवों की बदली जा रही कायाकल्प मुहिम के तहत ग्राम पंचायत गांव विर्क के सरपंच गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को 34 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले निर्माण कार्यो का नींव पत्थर रखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 04:42 PM (IST)
ग्राम पंचायत विर्क के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 34 लाख
ग्राम पंचायत विर्क के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 34 लाख

संवाद सहयोगी, कलानौर : विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने गांवों की बदली जा रही कायाकल्प मुहिम के तहत ग्राम पंचायत गांव विर्क के सरपंच गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को 34 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले निर्माण कार्यो का नींव पत्थर रखा। इस दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी कलानौर भी उपस्थित थे। सरपंच विर्क ने बताया कि गांव का सुदरीकरण करने के लिए गलियों, नालियों, श्मशानघाट के रास्ते व इंटरलाक टाइलें के अलावा स्कूल का निर्माण कार्य इमानदारी से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से गांवों के विकास कार्यो के लिए प्राप्त होने वाली ग्रांटों को इमानदारी से खर्च किया जाएगा। इस मौके पर गुरदेव सिंह साबी जिला परिषद सदस्य, पंचात अधिकारी कुलविदर सिंह, मुखतार सिंह, कारज सिंह, निहंग तारु सिंह, बलदेव सिंह, जगमोहन सिंह घुम्मण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी