328 लापता स्वरूपों के मामले में एसजीपीसी की कार्रवाई पारदर्शी नहीं : लहना सिंह

दमदमी टकसाल जत्था तलवंडी बख्तां के मुख्य सेवादार बाबा लहना सिंह ने गुरुद्वारा गुरुप्रसादि साहिब तलवंडी बख्तां में एक प्रेसवार्ता की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 06:51 PM (IST)
328 लापता स्वरूपों के मामले में एसजीपीसी की कार्रवाई पारदर्शी नहीं : लहना सिंह
328 लापता स्वरूपों के मामले में एसजीपीसी की कार्रवाई पारदर्शी नहीं : लहना सिंह

संवाद सहयोगी, बटाला : दमदमी टकसाल जत्था तलवंडी बख्तां के मुख्य सेवादार बाबा लहना सिंह ने गुरुद्वारा गुरुप्रसादि साहिब, तलवंडी बख्तां में एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि 328 लापता पावन स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ निभाई भूमिका पारदर्शी नहीं है।

उन्होंने कहा कि उक्त मामले में बीते समय में शिरोमणि कमेटी की तरफ की गई कार्रवाई महज एक ड्रामा है। उन्होंने कहा कि पावन स्वरूप के मामले में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से कुछ लोगों को धार्मिक सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह संगत के साथ धोखा था। बाबा लहना सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी एक परिवार के हाथो में खेल रही है और धार्मिक परंपराओं को नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। दूसरी तरफ संगठनों को लापता संतों के मामले में दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे जत्थेबंदियों पर मामला दर्ज करवाए जा रहे हैं, जो बेहद निदनीय है।

बाबा लहना सिंह ने कहा कि वे पंथ के शीर्ष संगठनों के साथ बैठकें करेंगे और शिरोमणि कमेटी को फिर से जवाबदेह बनाएंगे। इस मुद्दे के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए गांव-गांव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर आत्म सिंह सरपंच, पाल सिंह पूर्व सरपंच, हरपाल सिंह, गुरबीर सिंह दमदमी टकसाल, भाई तलविदर सिंह, भाई मनप्रीत सिंह, हरपाल सिंह चचोवाली, प्रदीप सिंह, हरजिदर सिंह, शेर सिंह गुरदासपुर, राजविदर सिंह गुरदासपुर, दीदार सिंह, सुखविदर सिंह सिंह, बिक्रम सिंह, लखविदर सिंह तलवंडी बख्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी