सोने के गहने कम रेट पर देने का झांसा देकर 30 लाख ठगे

कम रेट पर सोने के गहने देने का लालच देकर 30 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में थाना सिटी की पुलिस ने एक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 04:27 PM (IST)
सोने के गहने कम रेट पर देने का झांसा देकर 30 लाख ठगे
सोने के गहने कम रेट पर देने का झांसा देकर 30 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : कम रेट पर सोने के गहने देने का लालच देकर 30 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में थाना सिटी की पुलिस ने एक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत कौर पत्नी दीदार सिंह वासी बल खुर्द ने बताया कि सोने के गहने कम रेट पर देने के लिए चार नवंबर 11-2020 को सुखप्रीत उर्फ सुक्खी पत्नी अमनदीप व अमनदीप सिंह निवासी गली नंबर तीन निकट टाहली वाला चौक सुल्तानविड रोड अमृतसर ने गुरदासपुर के बस स्टैंड में 30 लाख रुपये लिए थे। लेकिन उन्होंने सोची समझी साजिश के तहत उसके पैसे ठग लिए और उन्हें सोने के गहने भी नहीं दिए। एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि मामले की चली लंबी जांच के बाद 12 अगस्त 2021 को आरोपित दंपती सुखप्रीत व अमनदीप के खिलाफ 420 का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी