जनवरी में 220 तंबाकू नोशी करने वालों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेटनोशी व तंबाकू चबाने पर रोक लगाने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Mar 2018 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 04:43 PM (IST)
जनवरी में 220 तंबाकू नोशी करने वालों के काटे चालान
जनवरी में 220 तंबाकू नोशी करने वालों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेटनोशी व तंबाकू चबाने पर रोक लगाने के लिए सेहत विभाग व अन्य विभागों की ओर से जनवरी माह में कुल 220 चालान काटे गए। 6930 रुपये का जुर्माना किया गया।

डीसी गुरलवलीन ¨सह ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिए है कि यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का प्रयोग व सिगरेट आदिसहित सुपारी का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 268 व 269 के तहत मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग के रिकार्ड के अनुसार देश में मुंह के कैंसर के करीब 90 फीसदी लोग तंबाकू उपभोक्ता है। उन्होने संबंधित विभागों को आदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करने वालों लोगों के खिलाफ एक्ट के अधीन कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी