कुवैत भेजने के नाम पर 18 लाख लेकर 60 युवाओं को थमाया नकली वीजा

दीनानगर के एक ट्रैवल एजेंट ने कुवैत भेजने के नाम पर 60 युवाओं से 18 लाख रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:11 AM (IST)
कुवैत भेजने के नाम पर 18 लाख लेकर 60 युवाओं को थमाया नकली वीजा
कुवैत भेजने के नाम पर 18 लाख लेकर 60 युवाओं को थमाया नकली वीजा

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : दीनानगर के एक ट्रैवल एजेंट ने कुवैत भेजने के नाम पर 60 युवाओं से 18 लाख रुपये ठग लिए। कुवैत भेजने के नाम पर सभी युवाओं से 30-30 हजार रुपये लिए गए। सभी को ठगी का तब अहसास हुआ जब वे कुवैत जाने के लिए गत शनिवार को वीजा लेकर अमृतसर के राजासांसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पता चला कि वीजा नकली है। मंगलवार शाम को सभी पीड़ित युवा थाना सिटी गुरदासपुर पहुंचे और बात करने के बहाने एजेंट को वहां बुलाया। थाने के पास पहुंचकर सभी पीड़ितों को देखकर एजेंट भागने लगा, लेकिन पीड़ितों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस हिरासत में लेकर एजेंट से पूछताछ कर रही है।

मंगलवार शाम को थाना सिटी पहुंचे तीन दर्जन से अधिक युवकों ने दीनानगर के शर्मा ट्रैवल एजेंट पर 18 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाकर लिखित शिकायत दी। इस दौरान कुछ पीड़ित युवाओं ने बातचीत करने के बहाने एजेंट को वहां बुला लिया। वहां आकर एजेंट भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन युवकों ने खुद पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों ने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत देकर इंसाफ की मांग की। एजेंट के खिलाफ दी गई शिकायत में युवक संदीप कुमार पुत्र कुलविदर लाल गांव लालपुर, शमशेर सिंह पुत्र जीता मसीह गांव संगत धारीवाल, अजय कुमार पुत्र रूप, अमनदीप पुत्र स्वरूप, रमनदीप, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, हनी सिंह आदि ने कहा कि कुवैत भेजने के नाम पर करीब 60 युवकों से 18 लाख रुपये की ठगी की गई है। कुछ लोगों का कहना था कि वे 23 नवंबर को फ्लाइट पकड़ने के लिए अमृतसर के राजासांसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह का कहना है कि एजेंट को हिरातस में लेकर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी