मांगों को लेकर गिरफ्तारी देने पहुंचे 10 संगठनों के वर्कर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : डीसी कार्यालय के समक्ष देश की 10 ट्रेड यूनियन एटक, सीटू, सीटीयू और एक्टू स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 06:39 PM (IST)
मांगों को लेकर गिरफ्तारी देने पहुंचे 10 संगठनों के वर्कर
मांगों को लेकर गिरफ्तारी देने पहुंचे 10 संगठनों के वर्कर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : डीसी कार्यालय के समक्ष देश की 10 ट्रेड यूनियन एटक, सीटू, सीटीयू और एक्टू सहित मुलाजिम फेडरेशन के आह्वान पर वर्करों ने अपने आप को गिरफ्तारियों के लिए पेश किया। धरने की अध्यक्षता सुभाष कैरो, फतेह चंद, अश्विनी कुमार हैप्पी, गुरदेव ¨सह, व¨रदर कौर, निर्मल ¨सह, बल¨वदर उदीयपुर, जसवीर आदि ने संयुक्त तौर पर की।

कामरेड गुरमीत ¨सह ब तपुरा, रघुबीर ¨सह विर्क, सुभाष कैरो और जसवंत ¨सह ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर व मुलाजिम विरोधी नीतियों को लागू करना बंद करे। किरत कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन करना बंद करे। मनरेगा को 200 दिन के लिए लागू किया जाए और मौजूदा समय में 100 दिन काम तथा किए काम की मजदूरी की 15 दिन के भीतर अदायगी गारंटी के साथ की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रचून क्षेत्र को बचाने के लिए शॉ¨पग माल खोलने बंद किए जाएं। नेताओं ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को लागू नहीं किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर गुलजार ¨सह भुंबली, अश्विनी कुमार, मक्खन कोहाड़, निर्मल ¨सह, विजय सोहल, व¨रदर कौर, निर्मल ¨सह, बल¨वदर , जसबीर कत्तोवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी