छुट्टी के दिन एसई कार्यालय में बैठक बनी चर्चा का विषय

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर पंजाब पावरकाम के एसई कार्यालय में रविवार को छुट्टी वाले दिन होने वाली बैठ

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 01:01 AM (IST)
छुट्टी के दिन एसई कार्यालय में बैठक बनी चर्चा का विषय

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

पंजाब पावरकाम के एसई कार्यालय में रविवार को छुट्टी वाले दिन होने वाली बैठक चर्चा का विषय बनी रही।

सूचना मिलने पर जब पत्रकार कार्यालय में गए तो अमला शाखा में कुछ व्यक्ति कंप्यूटरों पर व्यस्त थे। पत्रकारों ने उन्हें संबंधित काम संबंधी पूछा तो वह कोई जवाब देने में टाल मटोल करने लगे। वहां एक व्यक्ति ने बताया कि वह विभाग के अधिकारियों के आदेश पर काम कर रहे हैं। इसके बाद जब पत्रकार एसई कार्यालय में पहुंचे तो कार्यालय में आधा दर्जन के करीब व्यक्ति बैठे हुए थे। एसई अमरीक ¨सह से पूछा गया कि छुट्टी वाले दिन यह बैठक किस संबंध में है तो उन्होंने कहा कि बार्डर जोन के मुख्य इंजीनियर द्वारा मिले आदेशों पर यह जिले के समूह एक्सईएन व अन्य अधिकारियों की बैठक करडाटा हेडक्वार्टर में चेयरमैन की बैठक में पटियाला पहुंचाना है। सूत्रों के अनुसार अधिकारी द्वारा जिले के एक्सईएन तथा ट्यूबवेल कनेक्शनों संबंधी ठेकेदारों की गुप्त बैठक बुलाई गई थी। जिसमें ट्यूबवेल कनेक्शन संबंधी चहेते ठेकेदारों को पहल के आधार पर काम देने तथा नए जारी होने वाले काम का लेखा जोखा हुआ।

निगरान इंजीनियर को है बैठक का अधिकार : मुख्य इंजीनियर

इस संबंधी जब सरहदी जोन पावरकाम के मुख्य इंजीनियर जगजीत ¨सह सुच्चू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फील्ड में चल रहे काम के दौरान निगरान इंजीनियर को अधिकारियों व कर्मचारियों से बैठक करने का पूरा अधिकार है। जब उनसे कहा गया कि एसई द्वारा आपके आदेशों पर बैठक करने की बात कही गई है तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया।

chat bot
आपका साथी