कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगे

संवाद सहयोगी, बटाला एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप मे दो लोग

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 08:22 PM (IST)
कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगे

संवाद सहयोगी, बटाला

एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप मे दो लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

थाना घुमाण के एसएचओ जरनैल ¨सह ने बताया कि सुरजीत ¨सह पुत्र चंचल ¨सह वासी लील कलां ने बटाला के एसएसपी को 12 फरवरी, 15 फरवरी तथा 20 फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपने लड़के को विदेश कनाडा भेजने के लिए चरणजीत ¨सह पुत्र दलजीत ¨सह वासी अमृतसर जालंधर बाईपास तथा भू¨पदर ¨सह बेअंत ¨सह वासी हरचोवाल को 18 लाख रुपये दिए थे। जिन्होंने उसके बेटे को न तो कनाड़ा भेजा और न ही उसके रुपये वापिस किए। जिस की जांच एंटी फ्राड सैल के प्रभारी वेद प्रकाश द्वारा करने पर चरणजीत ¨सह तथा भू¨पदर ¨सह आरोपी पाए गए जिस के आधार पर उन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी