बाइक सवारों ने छोटा हाथी व नकदी लूटी

संवाद सूत्र, धारीवाल शहर के नेशनल हाईवे बाईपास जफरवाल के नजदीक बाइक सवार छह युवकों ने हथियार दिख

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 07:39 PM (IST)
बाइक सवारों ने छोटा हाथी व नकदी लूटी

संवाद सूत्र, धारीवाल

शहर के नेशनल हाईवे बाईपास जफरवाल के नजदीक बाइक सवार छह युवकों ने हथियार दिखाकर एक छोटा हाथी व व 30 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित शेखर शर्मा पुत्र प्रद्युमन लाल निवासी राम बाग अमृतसर ने बताया कि वह शिवम इंटरप्राइजेज कंपनी अमृतसर में बतौर सेल्समैन काम करता है। कंपनी, चारपाई, कुर्सियां तथा पंखे आदि बेचती है। उसने बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे उसके साथ प्रदीप पुत्र जसबीर ¨सह तथा विक्रमजीत ¨सह पुत्र हरपाल ¨सह निवासी ढंड थाना सराये अमानत खां छोटे हाथी टाटा ऐस नंबर पीबी-02-सीसी-8348 पर गुरदासपुर से अमृतसर को जा रहे थे। जैसे ही धारीवाल बाईपास जफरवाल की तरफ पहुंचे तो एक बिना नंबर के स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार एक नौजवान ने उनकी गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान दो अन्य बुलेट मोटरसाइकिल जिनकी नंबर प्लेटों पर मिट्टी लगी हुई थी पर सवार चार लोगों ने अपने मोटरसाइकिल हमारी गाड़ी के आगे लगाकर मुझे व मेरे साथियों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान एक नौजवान ने लोहेनुमा चीज उसके सिर पर मारी। इसी दौरान एक अन्य नौजवान पल्सर मोटरसाइकिल पर वहां आया। इसके बाद अज्ञात नौजवानों ने उनसे मारपीट की जेब से 30 हजार रुपये निकाल लिए तथा गले में डाली चांदी की चेन, हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया। लुटेरों ने दूसरे साथी प्रदीप का जे-2 मोबाइल तथा क्रीम रंग का छोटा हाथी जबरदस्ती छीनकर ले गए। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस थाना धारीवाल की पुलिस ने घटना स्थल का दौरा करके छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी