कमेटियों के सुझाव सहायक : एडीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर पंजाब सरकार की ओर से जिला सलाहकार कमेटियों का गठन कर सदस्यों से सुझाव विभ

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 08:48 PM (IST)
कमेटियों के सुझाव सहायक : एडीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

पंजाब सरकार की ओर से जिला सलाहकार कमेटियों का गठन कर सदस्यों से सुझाव विभागों की नीतियों तैयार की जाती है। इस काम में गैर सरकारी सदस्यों का बड़ा सहयोग मिलता है क्योकि आम लोगों से उनका अधिक तालमेल होने कारण उनकी लोगों की बुनियादी जरूरतों व आकड़ों की अधिक जानकारी होती है। इसलिए इन कमेटियों के सदस्यों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह सुझाव जरूर दे ताकि सरकार तक आम लोगों की जरूरत और मुश्किलों को पहुंचाया जा सके। यह बात एडीसी जनरल जगविंद्र सिंह ग्रेवाल ने विभिन्न जिला सलाहकार कमेटियों के सदस्यों से स्थानीय पंचायत भवन में बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिला सलाहकार कमेटियों की बैठक हर माह होगी। वह समूह सदस्यों को कहा कि वह बैठक से पहला अगेते सुझाव भेजें। इस अवसर पर डा. एसके हंस, इकबाल सिंह, रिटायर्ड एसपी दर्शन सिंह चाहल, राधे शाम व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी