मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया

जागरण टीम, दीनानगर सरकार द्वारा मजदूरों का न्यूनतम वेतन न बढ़ाने के विरोध में श्रमिक यूनियन के अध

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 07:06 PM (IST)
मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया

जागरण टीम, दीनानगर

सरकार द्वारा मजदूरों का न्यूनतम वेतन न बढ़ाने के विरोध में श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष तरसेम लाल बनौत्रा के नेतृत्व में दीनानगर के सभी मजदूरों ने लेबर मंत्री भगत चूनी लाल के विरुद्ध रोष प्रर्दशन किया व सरकार से मजदूरों का न्यूनतम मासिक वेतन 15000 हजार रूपये करने की माग की।

मजदूरों को सम्बोधित करते हुए बनोत्रा ने कहा कि 28 जून को श्रमिक वर्ग की मागों को लेकर राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन की संयुक्त एक्शन कमेटी के बुलावे पर जब श्रमिक वर्ग ने लेबर मंत्री की कोठी का घेराव किया तो लेबर मंत्री ने मजदूरों की मागों को पहल के आधार पर हल करने का वादा किया था। मगर मिल मालिकों के इशारे पर लेबर मंत्री द्वारा अपनाए रवैये से सरकार का असल चेहरा सामने आ गया है। इनको मजदूर वर्ग से बिलकुल भी हमदर्दी नहीं है। श्रमिक यूनियन मजदूर विरोधी नीतियां कभी भी बर्दशात नहीं करेगी। सरकार की गलत नीतियों के कारण इस समय पंजाब की एक लाख 45 हजार फैक्ट्रियां बंद हो चुकी है व एक हजार से ज्यादा फैक्ट्रिया दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो गई है। उन्होंने सरकार से बंद पड़ी फक्ट्रियों को चालू करने व मजदूरों का वेतन पंद्रह हजार मासिक करने की जोरदार माग की।

इस मौके पर नरेश शर्मा, करनैल चंद, राजकुमार, बलवंत सिंह, मंगल सिंह, यशपाल, प्रीतम चंद, लेख राज, लखविंद्र कुमार, पर्मजीत, चत्रर दास, रजनीश कुमार, केवल कृष्ण, रवि कुमार, दर्शना देवी, दर्शना कुमारी, अनीता कुमारी, पुष्पा देवी, रचना देवी, वीना कुमारी, कमला राणी, कमलेश कुमारी, शुभ लता, सर्वजीत कुमारी, रमन कुमार, रजिन्द्र कुमार, सुरजीत कुमार, अजय कुमार, दलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, मंनजीत ¨संह, पवन कुमार, तरसेम लाल, ¨रकु ,अशौक कुमार, विशम्बर दास, राकेश कुमार, दीपक कुमार, सुच्चा राम, दर्शन लाल, राणा आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी