शहादत का मोल अदा नहीं कर सकती सरकार

जागरण टीम, दीनानगर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में शहा

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 06:20 PM (IST)
शहादत का मोल अदा नहीं कर सकती सरकार

जागरण टीम, दीनानगर

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में शहादत का जाम पीने वाले गाव सैदीपुर के होमगार्ड जवान बोधराज के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्तकी। मुख्यमंत्री ने शहीद के पत्नी सुदेश कुमारी को 10 लाख रुपये का चेक भेंट करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत का मोल कोई भी सरकार अदा नहीं कर सकती। पंजाब पुलिस के इन जाबाजों ने जिस अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियों को धूल चटाई, उनके जज्बे के समक्ष समूचा राष्ट नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि शहीद की पत्नी को पंजाब पुलिस में नौकरी का नियुक्ति पत्र कल ही भेज दिया गया था तथा उसकी डयूटी भी आज से ही शुरू मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहीद बोधराज के तीनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने गाव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने व गाव में एक यादगारी गेट बनाने की माग की तो मुख्यमंत्री ने उस माग को उसी वक्त स्वीकार करते हुए जिलाधीश पठानकोट सुखविन्द्र सिंह को इस बारे में आदेश जारी किए।

इस अवसर पर विधायक सीमा कुमारी, विधायक अश्रि्वनी शर्मा, एडीसी रुपाजलि कार्तिक, तहसीलदार यशपाल शर्मा, आईजी बार्डर रेंज ईश्वर चन्द्र, डीआईजी एके मित्तल, पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह, भाजपा पंजाब के कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार, ब्लाक समिति घरोटा की चेयरमर्सन दीक्षा शर्मा, सरपंच सुमीर सिंह, शहीद के भाई राज कुमार, नम्बरदार युगराज सिंह आदि उपस्थित थे।

इनसेट

बस चाल को दा शाबासी

दीनानगर में हुए आतंकी हमले से पूर्व आतंकवादियों ने बमियाल से चंडीगढ़ जाने वाली जिस बस पर हमला करके यात्रियों को घायल कर दिया था। बस चालक नानक सिंह ने होशियारी दिखाते हुए बस को वहा से भगा कर बाकी यात्रियों को बचा लिया था। बुधवार को पुलिस स्टेशन दीनानगर में प्रेस काफै्रस के दौरान बस चालक को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शाबाशी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस चालक को पंजाब सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाऐगा।

chat bot
आपका साथी