प्राकृतिक स्रोतों से खिलवाड़ घातक : कलसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर विकास की आड़ में प्राकृतिक स्रोतों से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ सम

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 05:37 PM (IST)
प्राकृतिक स्रोतों से खिलवाड़ घातक : कलसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

विकास की आड़ में प्राकृतिक स्रोतों से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ समय पहले जहां धरती जंगलों से ढकी थी वहीं आज मैदान बन गई है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई ही आज मौसम की भयानकता का कारण बनती जा रही है। यदि हम वातावरण के प्रति सचेत नहीं हुए तो समाज के लिए घातक हो सकता है। उक्त बात डा.गुरखेल सिंह कलसी ने दि गुरदासपुर लाइब्रेरी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित वातावरण जागरूकता मुहिम के तहत करवाए जा रहे सेमिनार के दौरान कही। सेमिनार में डा.कलसी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ साथ लगे हुए पौधों की संभाल करना भी जरूरी है।

इस मौके पर डा.प्रभजोत कलसी जिला मेडिकल अधिकारी, अमृतपाल सिंह, नरेश कुमार, प्रवेश कुमार, गुरचरण सिंह, संदीप कुमार, दीपक कुमार, अजय कालिया, विशाल कुमार, दीपक कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी