सिविल सर्जन अस्पताल में डेंगू संबंधी वर्कशाप लगाई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर सिविल सर्जन गुरदासपुर में विभिन्न विभागों की समूलियत से एंटी डेंगू संबंध

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:49 PM (IST)
सिविल सर्जन अस्पताल में डेंगू संबंधी वर्कशाप लगाई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

सिविल सर्जन गुरदासपुर में विभिन्न विभागों की समूलियत से एंटी डेंगू संबंधी इंटरसेक्टोरल वर्कशाप करवाई गई। जिला मास मीडिया अधिकारी ऊषा रानी ने कहा कि डेंगू एडीज अजिपटी नाम पर मच्छर के काटने से होता है। डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में पलता है। डॉ. राजेश लखनपाल ने डेंगू की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. राधिका महाजन ने बताया कि डेंगू के मरीज होने पर तेज बुखार के साथ सिर दर्द, मासपेसियां व जोड़ो में दर्द, आंख के पीछे हिस्से में दर्द होता है। इस अवसर पर डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. चरणजीत सिंह काहलों ने कहा कि सभी विभागों को डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छर को खत्म करने के लिए प्रयास करने चाहिए व लोगों को डेंगू की बीमारी से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी