अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि शराब व्यापारी के पक्ष में उतरे

संवाद सूत्र, बटाला पिछले दिनों शराब ठेकेदारों व शिवसेना हिन्दुस्तान के संगठन मंत्री राजा वालिया व

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 07:33 PM (IST)
अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि शराब व्यापारी के पक्ष में उतरे

संवाद सूत्र, बटाला

पिछले दिनों शराब ठेकेदारों व शिवसेना हिन्दुस्तान के संगठन मंत्री राजा वालिया व शराब व्यपारिओं के बीच सिविल अस्पताल बटाला में हुई लड़ाई में उस समय नया मोड़ आ गया जब रविवार को अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि शराब व्यापारी अनिल कोछड़ के पक्ष में उतर आए। सभी संगठनों की तरफ से एक बैठक स्थानीय गोशाला रोड स्थित शराब व्यपारी अनिल कोछड़ के दफ्तर में हुई।

अलग-अलग संगठनों के सदस्यों व अनिल कोछड़ ने आरोप लगाया की पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ वह राजा वालिया व उसके साथिओं द्वारा रचा गया षड्यंत्र था जो शराब ठेके की ब्राच लेने के चलते रचा गया था। उन्होंने बताया की राजा वालिया दबाव बनाकर ठेकेदारों द्वारा ठेके हथिया लेता था, लेकिन हम उसके दबाव में नहीं आए तो उस ने हमारे खिलाफ यह षड्यंत्र रच डाला। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की अगर हमारे साथियों पर मामले दर्ज हुए हैं तो राजा वालिया पर भी तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस ने हमारे दो आदमियों को गिरफ्तार कर लिया। राजा वालिया खुले आम शहर में घूम रहा है उसे पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया।

इस सबंध में ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान मोहनलाल शर्मा, सरबजीत सिंह प्रधान सिख स्टूडेंट फेडरेशन महिता, ब्राह्मण सभा बटाला के युवा प्रधान विजय शर्मा, ऑटोमोबाइल यूनियन बटाला के प्रधान बिटू यादव, रशपाल बिटू आम आदमी पार्टी वलंटियर ने साझा रूप में कहा की अपने निझी स्वाथरें के लिए शहर में इस तरह की गुंडा गर्दी करने वाले असमाजिक तत्वों को किसी कीमत पर क्षमा नहीं करना चाहिए। इसी सबंध में 26 मई को एसएसपी बटाला कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी