प्लस पोलियो माइग्रेटरी राउंड की तैयारी में जुटा सेहत विभाग

संवाद सहयोगी, पठानकोट पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड को लेकर अहम बैठक सिविल सर्जन डॉ. अनिल महेन्द्रा

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 09:04 PM (IST)
प्लस पोलियो माइग्रेटरी राउंड की तैयारी में जुटा सेहत विभाग

संवाद सहयोगी, पठानकोट

पल्स पोलियो माइग्रेटरी राउंड को लेकर अहम बैठक सिविल सर्जन डॉ. अनिल महेन्द्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में आउट साइडर बच्चों को पल्स पोलियो मुक्त दवा पिलाने को लेकर रूप रेखा बनाई गई। इस संबंधी विस्तार से बताते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुशील डोगरा ने बताया कि माइग्रेटरी राउंड 26 से 28 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें 5432 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाई गई। उन्होंने कहा कि इसके तहत क्रशरों, ईटों के भट्ठों, गुज्जरों के ढेरों व सड़कों पर कार्य कर रहे लोगों के बच्चों को विशेष रूप से पोलियो रूपी ड्राप्स पिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 27 टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा 30 मेडीकल अधिकारी सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त टीमें इन क्षेत्रों में जाकर 3 दिन तक पोलियो मुक्त बूंदे पिलाएंगे।

chat bot
आपका साथी