कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने मनाई 63 वीं वर्षगांठ

पीटीके- 5 ईएसआइसी से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जागरण संवाददाता, पठानकोट : कर्मचारी रा

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 07:36 PM (IST)
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने मनाई 63 वीं वर्षगांठ

पीटीके- 5

ईएसआइसी से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 63वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर शाखा पठानकोट की ओर से स्थानीय एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। ब्रांच मैनेजर जगदीश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार के दौरान मुख्य तौर पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उपनिर्देशक बलदेव राज व सोनम दाबा विशेष तौर पर शामिल हुए।

उप निर्देशक बलदेव राज ने सेमिनार में उपस्थित पठानकोट के नियोजकों, कंपनियों, कारखानों, प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 63 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 24 फरवरी से 10 मार्च तक विशेष सेमिनारों के जरिए लोगों को ईएसआइसी से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईसआइसी एक्ट के अंतर्गत जिस स्थान अथवा कंपनी में दस से अधिक कर्मी काम करते हों उन्हें स्कीम के अंतर्गत कवर करना अनिवार्य है ताकि कर्मचारियों को विभाग की ओर से मिलने वाले हितलाभ मिल सके।

बीमा चिकित्सा अधिकारी आदिती सलारिया ने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं के अंर्तगत ईएसआइसी में कैश लैस सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उप निर्देशक सोनम दाबा ने बताया कि लोगों को अपने पहचान कार्ड अथवा स्मार्ट कार्ड भर्ती होने के तीस दिनों के भीतर बनवा लेने चाहिए। इस मौके राकेश गुप्ता, पवन कुमार, पंकज पुरी, सेवा सिंह, रमेश कुमार, रविन्द्र कुमार, आदिती सलारिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी