जिले में बर्ड फ्लू जैसी कोई बात नहीं : डीएचओ

राज चौधरी,पठानकोट चंडीगढ़ की सुखना लेक में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद भी जिला पठानकोट में इ

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 07:33 PM (IST)
जिले में बर्ड फ्लू जैसी कोई बात नहीं : डीएचओ

राज चौधरी,पठानकोट

चंडीगढ़ की सुखना लेक में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद भी जिला पठानकोट में इसका असर नहीं देखने को मिला और बिना किसी डर के प्रतिदिन क्विंटलों के हिसाब से चिकन की बिक्री जारी है।

इस संबंध में जब शहर के चिकन व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में बर्ड फ्लू का फिलहाल एक भी मामला नहीं आया है और न ही बर्ड फ्लू के लक्षण किसी पक्षी में देखने को मिले हैं और ना ही स्वास्थ्य विभाग इस तरह के कोई निर्देश जारी किए हैं।

प्रतिदिन 25 से 30 क्विंटल बिक रहा है चिकन

शहर के रेलवे रोड स्थित कोहली चिकन कार्नर व पोल्ट्री फार्म के मालिक वरुण कोहली का कहना है कि जिले में ऐसी कोई भी घटना नहीं सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में प्रति दिन अनुमानित 25 से 30 क्विंटल चिकन बिक रहा है और जनवरी में इसकी मांग बढ़ सकती है।

सेहत विभाग चंडीगढ़ से नहीं मिला कोई निर्देश : डीएचओ

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तरसेम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बर्ड फ्लू की आशंका के कारण चिकन न खाने की हिदायतों से संबंधित फिलहाल कोई उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जिले में बर्ड फ्लू जैसी फिलहाल कोई समस्या नहीं है। ऐसे में बिना वजह पेनिक क्रेट करना ठीक नहीं है।

chat bot
आपका साथी