ओवरलोड वाहनों से हादसों की आशंका

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर ओवरलोड वाहनों के कारण हाईवे व लिंक मार्गो पर दुर्घटनाएं हो रही हैं और

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 07:54 PM (IST)
ओवरलोड वाहनों से हादसों की आशंका

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर

ओवरलोड वाहनों के कारण हाईवे व लिंक मार्गो पर दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग अपनी जिन्दगी से हाथ धो रहे हैं। इन वाहनों की तरफ न तो पुलिस प्रशासन का ध्यान होता है और न ही ट्रांसपोर्ट विभाग का। सड़कों पर जमदूत बन कर घूम रहे यह वाहन किसी भी समय दुर्घटना को निमंत्रण दे सकते हैं।

मंडियों में धान पहुंचाने का सिलसिला अभी जारी है और व्यापारी भी धान बड़ी मंडियों तक पहुंचा रहे हैं। व्यापारी रुपय बचाने के चक्कर में धान ले जाने के लिए ट्रक का प्रयोग न कर खेतों में काम में लाए जाने वाले टै्रक्टर ट्रालियों का प्रयोग कर रहे हैं जो कि दूसरों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। अपना फेरा बचाने के चक्कर में और किराया कम देने के चक्कर में टै्रक्टर ट्रालियों पर एक ट्रक के सामान माल भरा जाता है। ज्यादा खतरनाक स्थिति लिंक मार्गो पर बनती है जहां पर ओवरलोड वाहन इस तरह से डगमगाते हैं इन वाहनों के नजदीक से गुजरते हुए भी इन वाहनों के पलटने का भय बना रहता है।

इस संबंध में गुरदासपुर यातायात पुलिस के इंचार्ज शाम लाल का कहना है कि अगर शहर में इस तरह का कोई मामला नजर आता तो यातायात पुलिस की तरफ से उनका चलान किया जाता है। रविवार को भी शहर में दाखिल ट्रैक्टर ट्रालियों के दो चलान काटे गए हैं। जो नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है उसपर मौके पर ही कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी