डाकघर में जल्द शुरू होगी सीबीएस व बैंकिंग की सुविधा

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:03 PM (IST)
डाकघर में जल्द शुरू होगी सीबीएस व बैंकिंग की सुविधा

संवाद सहयोगी, जुगियाल (पठानकोट) : शाहपुर कंडी टाउन शिप के डाकघर में शीघ्र ही सीबीएस और बैंकिंग सुविधा शुरू होने जा रही है। यह जानकारी डाकघर शाहपुर कंडी टाउन शिप के पोस्ट मास्टर बाबू राम ने दी। उन्होंने बताया कि डाकघर में भारत सरकार द्वारा चलाई गई सीबीएस स्कीम के तहत पूरे भारत के डाकघरों में सेविंग, आरडी, मासिक इनकम स्कीम, पीपीएफ, सीनियर सिटीजन स्कीम एवं अन्य स्कीमों की सुविधा मिलेगी। इसके जरिये यह खाता धारक पूरे भारत में अपने पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय उनके पास लगभग 12000 खाता धारक हैं। उन्होंने कहा कि सभी खाता धारकों की दोबारा वेरीफिकेशन की जाएगी। उन्होंने सभी खाता धारकों को अपील की है कि वह सभी अपनी पासबुक लेकर डाकघर से अपने खाते की वेरीफिकेशन जरूर करवा लें।

chat bot
आपका साथी