न कर्मियों की बात बनी, न रुका निगम का काम

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:01 AM (IST)
न कर्मियों की बात बनी, न रुका निगम का काम

जागरण संवाददाता, पठानकोट

पठानकोट में सोमवार को बेवफाई, गुस्सा और जनसमर्पण तीनों चीजें देखने को मिली। पक्का किए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत नगर निगम कर्मियों ने रविवार को आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया था। सोमवार को बुलाए जाने के बावजूद न तो कर्मचारियों की बात बनी और न रुका निगम का काम। 19 पक्के कर्मचारियों को नो वर्क-नो पे का नोटिस जारी हो गया सो अलग।

27 दिन से चल रहे संघर्ष के खाते में एक दिन और जुड़ गया। 28वें दिन सोमवार को अखिल भारतीय सफाई मजूदर यूनियन के चेयरमैन रोशन लाल सोनी व भुवनेश सैनी के नेतृत्व में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों ने शहर में रोष मार्च निकाला। कारण था बेवफाई। सफाई कर्मियों ने कहा कि पिछले कार्यकाल में अकाली-भाजपा गठबंधन ने उन्हें ठेकेदारी प्रथा से निकालकर विभाग में ठेका आधारित रखे जाने का वादा किया था। वादे के मुताबिक नई सरकार को अब ढाई साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा।

गौरतलब है कि थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने हड़ताली सफाई कर्मियों को सोमवार 12 बजे विधायक से बात करवाने को आश्वासन दिया था, लेकिन गुरदासपुर में सीएम के दौरे को लेकर पुलिस व्यवस्था और विधायक अश्विनी शर्मा व्यस्त रहे। रविवार को पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर कर्मियों ने बात न होने की सूरत में ट्रैक्टर-ट्रॉलिया न चलने देने की चेतावनी दी थी। सोमवार को सुबह 10 बजे तक हड़ताली कर्मियों ने स्विमिंग पूल कांपलेक्स के बाहर डेरा जमाए रखा। इसके बाद हड़ताली कर्मी शिमला पहाड़ी स्थित पर इकट्ठा हुए। इनके विरोध के बावजूद निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के जरिए मेन बाजार, शाहपुर चौक, गांधी चौक, लाइटों वाला चौक, गाड़ी अहाता, डल्हौजी रोड सहित कई क्षेत्रों में लगे गंदगी के ढेर उठाकर उन्हें गांव डेयरीवाल स्थित जगह पर डंप किया।

इसलिए मिला नोटिस

कच्चे कर्मियों की हड़लात के चलते निगम के 19 पक्के कर्मचारी भी कई दिन से काम पर नहीं आ रहे। निगम प्रशासन ने इस बात का कड़ा नोटिस ले नो वर्क नो पे का नोटिस जारी किया है। निगम की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक प्रेम पुत्र राम लुभाया (सफाई सेवक), जोगिन्द्र पुत्र सरदारी लाल, (सफाई सेवक), रोशन लाल पुत्र पुन्नू राम (सफाई जमादार), सुदेश पुत्र गामा (सफाई सेवक), स्वर्ण पुत्र बेली राम (सफाई सेवक), राजेश कुमार पुत्र देवी दित्ता (ड्राइवर), दर्शन कुमार पुत्र पुन्नू (ड्राइवर), राजिन्द्र कुमार पुत्र साई(सफाई सेवक), सुरेन्द्र कुमार पुत्र रहिमत (सफाई सेवक), अशोक कुमार पुत्र अनैत (सफाई सेवक),सुरेश कुमार, पुत्र ज्ञान (सफाई सेवक), रणजीत पुत्र तरसेम (सफाई सेवक), राज कुमार पुत्र अशोक कुमार (सफाई सेवक), जेमस पुत्र पुन्नू (सफाई सेवक), सोम राज पुत्र अशोक कुमार (सफाई सेवक), मनोज पुत्र गुलजार (सीवरमैन), तरसेम पुत्र अनैत (सीवरमैन), सुनील पुत्र बुआ दास (सीवरमैन) व हंस राज टहिला राम (सीवरमैन) को नोटिस जारी हुआ है।

उधर निगम सुपरिंटेंडेंट इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जो लोग जानबूझ कर बिना बताए काम नहीं कर रहे उन 19 कर्मचारियों को बाई-नेम नोटिस जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी