चरस तस्करी के आरोप में दो काबू

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 02:33 AM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 02:33 AM (IST)
चरस तस्करी के आरोप में दो काबू

संवाद सहयोगी, पठानकोट

सीआईए स्टाफ ने शुक्रवार को खड्डी पुल पर लगाये गए एक नाके के दौरान दो व्यक्तियों का 500 ग्राम चरस सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मौसमदीन निवासी टटरोक तीसा जिला चंबा व अमन सिंह निवासी सुलाना तीसा जिला चंबा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

इस संबंधी में सीआईए स्टाफ

के इंचार्ज एसआई गोरखनाथ ने बताया कि उनकी ओर से खड्डी पुल पर नाकाबंदी की हुई थी कि इसी दौरान अमृतसर की ओर जा रही एक सेबों से भरी टाटा 407 को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उससे 500 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपियों एवं वाहन को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि सेबों की सप्लाई की आड़ में वह विभिन्न क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करता था।

chat bot
आपका साथी